मुंबई.(देश दुनिया). एक ख्वाहिशमंद बच्चे के ऊपर बनीं फिल्म आई एम कलाम पांच अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म आई एम कलाम के स्माइल फांउडेशन के बैनर तले बनीं है. इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हर्षे मायर, गुलशन ग्रोवर, पितोबाश त्रिपाठी और नम्रता दीक्षित हैं. फिल्म आई एम कलाम में फ्रेंच अभिनेत्री बिट्रीक्स ओरडिक्स ने भी अपने अभिनय के जौहर दिखाए. फिल्म आई एम कलाम के वितरण का अधिकार रिलायंस इंटरटेंमेंट कंपनी के पास है. इस फिल्म के निर्देशक नीला मधाव पांडा हैं. कैटी में फिल्म आई एम कलाम ने 11 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह फिल्म एक गरीब बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है. इस बच्चे को पढ़ने का शौक है. पर गरीबी आड़े आती है. एक दिन बच्चा पूर्व राष्ट्रपति कलाम से मिलता है और फिर उसकी जिंदगी में बदलाव आ जाता है. बॉलीवुड में नकारात्मक भूमिकाएं निभाकर मशहूर हो चुके अभिनेता गुलशन ग्रोवर कहते हैं कि ठेठ खलनायक पटकथाओं से गायब हो गए हैं. गुलशन फिल्म में एक राजस्थानी ढाबा मालिक की सकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे.
No comments:
Post a Comment