मुंबई .(देश दुनिया). माही गिल इन दिनों रामगोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म नॉट ए लव स्टोरी में मारिया सुसाइराज की भूमिका को अभिनीत करने के कारण जहां सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट साहिब बीबी और गैंगस्टर के लिए खासी चर्चा पा रही हैं। इस फिल्म में माही गिल के साथ रणदीप हुडा नजर आएंगे। माही गिल ने इस फिल्म में न केवल रणदीप हुडा के साथ जबरदस्त किस सीन दिए हैं, उन्होंने अपने तन को भी खुल कर दर्शकों के सामने परोसा है। देवदास की भांति गुरूदत्त की साहिब बीबी और गुलाम को आधुनिक अंदाज में पेश करने वाली इस फिल्म में प्रेम के अन्तरंग क्षणों के दृश्य भी हैं। फिल्म में जिम्मी शेरगिल माही के पति और रणदीप गैंगस्टर की भूमिका में हैं, जिनका माही गिल के साथ अफेयर है। रामगोपाल वर्मा की शीघ्र प्रदर्शित होने वाली नॉट ए लव स्टोरी, जो नीरज ग्रोवर हत्याकांड पर है, पहले से ही अपना ध्यान आकर्षित कर रही है। 30 जून को अदालती कार्रवाई से गुजरने के बाद इस फिल्म के प्रोमो दिखाए जाने लगे हैं। इस फिल्म में माही मारिया, दीपक डोबरियाल जेरोम और अजय घई नीरज के किरदार में नजर आएंगे। मध्य अगस्त में प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म जहां अपनी कथा के कारण चर्चा पा रही है, वहीं इस फिल्म में जिस तरह से अजय घई और माही पर चुम्बनों के आदान प्रदान के दृश्य फिल्माए गए हैं, वह भी काफी जिज्ञासा पैदा कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment