विद्या बालन ने पी डाली 10-12 सिगरेट
मुंबई.(देश दुनिया). फिल्म 'डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन सेक्स बम का किरदार निभा रही है। ये फिल्म साउथ की ऐक्ट्रस सिल्क स्मिता पर बन रही हैं. फिल्म में कई हॉट और बोल्ड सींस है जिसके लिए विद्या ने खासा मेहनत की है। उनके कपड़े इस फिल्म में काफी उत्तेजक नजर आने वाले हैं, वहीं खबर आ रही है कि मैडम ने इस फिल्म में सजीवता लाने के लिए सिगरेट भी पीना शुरू कर दिया है। वो भी दिन में एक-दो नहीं बल्कि दस-दस। फिल्म रके एक सींस को करने के लिए विद्या बालन ने 10-12 सिगरेट पी डाली।
No comments:
Post a Comment