मुंबई.(देश दुनिया). सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म "रेडी" के डायरेक्टर अनीस बज्मी फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार पर मुकदमा ठोकने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार अनीस ने 9 करोड़ रूपए मेहनताने और फिल्म में 30 फीसदी प्रॉफिट शेयरिंग पर "रेडी" को साइन किया था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बावजूद अनीस अभी तक अपने पैसों के लिए प्रोड्यूसर के ऑफिस के चक्कर लगाते फिर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि "फिल्म के निर्माता टी-सीरीज कंपनी के प्रमुख भूषण कुमार ने अनीस को अब तक तहत छह करोड़ रूपए का ही भुगतान किया है। बाकी के तीन करोड़ रूपए अभी तक अनीस को नहीं दिए गए हैं और इसके साथ ही प्रॉफिट शेयरिंग में उनकी हिस्सेदारी पर भी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। अनीस अपने बकाया भुगतान के लिए लगातार भूषण से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी पेमेंट अटकी पड़ी है। इसलिए प्रोड्यूसर के रवैये को देखते हुए अनीस ने अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है।" गौरतलब है कि सलमान खान और असीन स्टारर फिल्म रेडी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। सिंगल स्क्रिन थिएटरों में शुरूआत के कुछ हफ्ते 95-100 फीसदी तक दर्शकों ने यह फिल्म देखी थी। वहीं, फिल्म के पहले दिन की कमाई ही 13 करोड़ रूपए तक पहुंच गई थी। एक अनुमान के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार करते हुए 100 करोड़ रूपए से भी ज्यादा का मुनाफा कमाया है। अनीस के एक करीबी की मानें तो यदि भूषण कुमार ने अगले 15 दिनों में उनके बाकी रूपए नहीं दिए, तो वो डायरेक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
No comments:
Post a Comment