नई दिल्ली.(देश दुनिया).बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने विदेश जाने की इजाजत दे दी है। संजय दत्त अब अगले साल 10 जनवरी तक विदेश जा सकते हैं। सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश पी साथाशिवम और बी एस चौहान की बेंच ने अभिनेता संजय दत्त से विदेश यात्रा से लौटने के बाद एक सप्ताह के भीतर पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराने को कहा। संजय ने कोर्ट में याचिका दायर कर जून 2012 तक फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी थी। उल्लेखनीय है कि संजय दत्त को 1993 मे हुए मुंबई बम ब्लास्ट में आरोपी बनाया गया था। नवम्बर 2006 में दत्त पर इस मामले में टाडा के तहत केस चलाया गया था। संजय दत्त को अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में दोषी ठहराते हुए 6 साल सजा सुनाई गई थी। संजय दत्त को 2007 में जमानत मिल गई थी। संजय ने फिल्म की शूटिंग के लिए एपेक्स कोर्ट में विदेश जाने की इजाजत मांगी थी।
No comments:
Post a Comment