मुंबई .(देश दुनिया). इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉडीगार्ड' 31 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। सलमान की एक के बाद एक तीन बड़ी सुपरहिट फिल्में 'दबंग', 'रेडी' और 'वांटेड' के बाद इस फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। सलमान खान ने अपने प्रायवेट बॉडीगार्ड शेरा के सुरक्षा एजेंसी की ही वर्दी को इस फिल्म में पहनने के लिए चुना है। सलमान का पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा 'दबंग' के काफी नजदीक है। बहनोई अतुल अग्निहोत्री की सिद्दीकी निर्देशित फिल्म 'बॉडीगार्ड' में सलमान खान के अपॉजिट करीना कपूर नजर आएंगी।
Total Pageviews
Friday, July 22, 2011
'बॉडीगार्ड' ईद होगी रिलीज
मुंबई .(देश दुनिया). इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉडीगार्ड' 31 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। सलमान की एक के बाद एक तीन बड़ी सुपरहिट फिल्में 'दबंग', 'रेडी' और 'वांटेड' के बाद इस फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। सलमान खान ने अपने प्रायवेट बॉडीगार्ड शेरा के सुरक्षा एजेंसी की ही वर्दी को इस फिल्म में पहनने के लिए चुना है। सलमान का पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा 'दबंग' के काफी नजदीक है। बहनोई अतुल अग्निहोत्री की सिद्दीकी निर्देशित फिल्म 'बॉडीगार्ड' में सलमान खान के अपॉजिट करीना कपूर नजर आएंगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment