मुंबई.(देश दुनिया). एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के सीक्वल में शाहिद कपूर और करीना कपूर नजर आ सकते हैं। हालांकि दोनों एक-दूसरे के अपोजिट नहीं होंगे। करीना की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ होगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने में वक्त है और अभी कलाकारों का चयन किया जा रहा है। अक्षय कुमार इसमें दाऊद का रोल निभा रहे हैं। दाऊद की प्रेमिका मंदाकिनी की भूमिका करीना कपूर को सौंपी गई है। तलाश अब छोटा राजन के किरदार के लिए है और फिल्म के निर्देशक मिलन लथुरिया ने इसके लिए शहीद कपूर को चुना है।
No comments:
Post a Comment