Total Pageviews
Tuesday, July 19, 2011
कुणाल खेमू और अमृता पूरी की जोड़ी
मुंबई.(देश दुनिया). फिल्मकार महेश भट्ट ने अपनी अगली फिल्म के लिए 'ब्लड मनी' शीर्षक चुना है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से फिल्म के लिए शीर्षक सुझाने को कहा था। भट्ट ने ट्विटर पर लिखा कि हमारी कुणाल खेमू और अमृता पूरी वाली व नवोदित निर्देशक विशाल महादकर के निर्देशन में बनी फिल्म का शीर्षक 'ब्लड मनी' चुना गया है। वैसे 'ब्लड मनी' का मतलब एक अपराधी द्वारा हत्या के शिकार व्यक्ति को दिया जाने वाला मौद्रिक मुआवजा होता है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि भट्ट की फिल्म का विषय यही है या और कुछ है। इस फिल्म को पहले 'जन्नत 2' नाम दिया गया था लेकिन भट्ट इससे संतुष्ट नहीं थे। भट्ट ने पहले ट्विटर पर लिखा था कि आप लोगों को सुनने के बाद मैंने निर्णय किया है कि मैं अपनी नई फिल्म को 'जन्नत 2' नाम नहीं दूंगा। आपका शुक्रिया। दूसरों को स्वीकृति देने से उन्हें खुशी मिलती है और इससे समझदारी आती है। भट्ट दर्शकों के विचार जानने के लिए ट्विटर व फेसबुक पर काफी सक्रियता दिखाते हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'मर्डर 2' का पोस्टर तय करने के लिए अपने दोस्तों और प्रशंसकों से मदद ली थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment