मुंबई .(देश दुनिया). प्रियंका चोपड़ा ने यह कह कर सबको चौंका दिया है कि वे कुणाल कोहली की जिस फिल्म में काम करने जा रही हैं, वह मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनने जा रही ‘हीरोइन’ की कहानी से काफी हद तक मिलती है। प्रियंका के मुंह से यह बात सुनकर जहां कुणाल कोहली टेंशन में आ गए हैं, वहीं मधुर भंडारकर भी भौंचक हैं। प्रियंका का कहना है कि जब उन्होंने मधुर से ‘हीरोइन’ की स्क्रिप्ट सुनी, तो वे चकित थीं। उनके चकित होने का कारण कुणाल और मधुर की फिल्मों की स्क्रिप्ट में समानता थी। कुणाल की फिल्म में भी एक साधारण सी हीरोइन के शीर्ष पर पहुंचने की कहानी है और मधुर की ‘हीरोइन’ का कथानक भी कुछ इसी किस्म का है। असल में ऐश्वर्या के फिल्म ‘हीरोइन’ को छोड़ देने के बाद मधुर ने उनकी जगह पीसी को लेने की योजना बना ली थी। लेकिन तब पीसी अमेरिका में छुट्टियां बिता रही थीं। पीसी के मुंबई लौटने के बाद जब मधुर ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। क्योंकि वे कुणाल की फिल्म में कुछ इसी किस्म का किरदार अभिनीत करने जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment