मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपने पति अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'सिंघम' की जमकर तारीफ की है. 'चंपा, द पंजाबी कुड़ी डिस्कवर्स द हिमालयाज' और 'चंपा, द ड्रीमर जर्नीज़' किताब के विमोचन के दौरान काजोल ने कहा, 'यह बहुत बढ़िया फिल्म है और सभी को यह देखनी चाहिए'. कार्यक्रम में मौजूद छोटी बहन तनीषा ने भी वही दोहराया जो काजोल ने कहा. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंघम' में अजय देवगन और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हीरोइन काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं. यह 2010 की तमिल हिट फिल्म 'सिंगम' का रीमेक है. यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है.काजोल ने कहा कि उन्हें काल्पनिक कहानियां पढ़ना बेहद पसंद है. मैं बच्चों की किताबें पढ़ती हूं. इन्हें लिखना काफी मुश्किल है. मैंने हैरी पॉटर सीरीज की सभी किताबें पढ़ी हैं, लेकिन वह काफी बुद्धिमत्ता से लिखी गई है'.
No comments:
Post a Comment