आरक्षण की टीम को अपनी धुनों पर नचा दिया
मुंबई. (देश दुनिया). भारत के मेगास्टार अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की उन चुनिंदा हस्तियों में शुमार किए जाते हैं जो बहुत हाईटेक समझे जाते हैं. इसकी एक और मिसाल उस वक्त मिली जब उन्होंने आरक्षण फिल्म की टीम को अपनी धुनों पर नचा दिया. प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण पूरी होने की खुशी में एक पार्टी दी गई जिसमें बिग बी डीजे बने. उन्होंने अपने मशहूर गाने 'रंग बरसे' और 'कभी कभी' के साथ युवाओं को खूब झुमाया. ज्यादातर भोपाल में शूट होने वाली आरक्षण 12 अगस्त को रिलीज़ होगी. शूटिंग के दौरान फिल्म की टीम एक परिवार में तब्दील हो गई. 68 साल के अमिताभ बच्चन गानों को मिक्स कर रहे थे. जब उन्हें लगता कि पार्टी धीमी पड़ रही है तो वह चटखारेदार गाने बजाते. आरक्षण फिल्म की टीम 'कभी कभी' से लेकर 'कजरारे कजरारे' तक सभी पर झूमने को मजबूर थी. मिनटों के भीतर ही बहुत सौम्य और संतुलित रहने वाले प्रकाश झा के पैर भी डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आए.
No comments:
Post a Comment