हॉलीवुड में ‘डेज़र्ट क्वीन’ मिंक
मुंबई .(देश दुनिया). देव आनंद की खोज मिंक ने हॉलीवुड में ‘डेज़र्ट क्वीन’ नामक एक बी-ग्रेड फिल्म की है। मिंक ने इस बात को छिपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इंटरनेट और मोबाइल के युग में यह बहुत मुश्किल है। किस तरह की ये फिल्म है और मिंक ने इसमें क्या रोल निभाया है, इसका पता भी कुछ दिनों में चल जाएगा।
No comments:
Post a Comment