Total Pageviews

Thursday, July 21, 2011

माही को कई बार ये दृश्य देने पड़े


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'नॉट ए लव स्टोरी' के लिए कुछ अंतरंग दृश्य फिल्माए गए हैं। अब वर्मा ने फिल्म की मुख्य अभिनेत्री माही गिल से इन दृश्यों को कई बार फिल्माने के लिए माफी मांगी है।  वर्मा ने  कहा, "फिल्म के लिए कुछ अंतरंग दृश्यों की जरूरत थी। सही प्रकाश व्यवस्था और सही कैमरा संयोजन के लिए माही को कई बार ये दृश्य देने पड़े। मैं जानता हूं कि पूरी फिल्म यूनिट के सामने इस तरह के दृश्य बार-बार देना आसान नहीं था। इसलिए मैंने उन्हें एक लिखित संदेश भेजकर उनसे माफी मांगी।"रामगोपाल ने माही के साथ फिल्म का संगीत जारी किया है। फिल्म में केवल दो गीत हैं। इनमें से एक गीत तो रामगोपाल की 1995 में आई सफलतम फिल्म रंगीला के 'रंगीला रे' गीत का नया संस्करण है। उन्होंने कहा, "मैंने इस गीत की भावना, मस्ती और खुशी के लिए इसका इस्तेमाल किया। इस गीत में जीवन के प्रति सब कुछ सकारात्मक है। यह गीत एक ऐसी लड़की की कहानी पेश करता है जो अभिनेत्री बनना चाहती है, लेकिन एकदम अलग रास्ते पर चली जाती है।" 'नॉट ए लव स्टोरी' अपराध और रोमांच से भरी फिल्म है, जो साल 2008 में हुए नीरज ग्रोवर हत्याकांड व एमिली जेरोम और मारिया सुसाईराज की गिरफ्तारी पर आधारित है। इसमें माही के अलावा दीपक डोबरियाल और अजय गेही ने अभिनय किया है। फिल्म 19 अगस्त को प्रदर्शित होगी। रामगोपाल ने कहा है कि यह फिल्म पूरी तरह से ग्रोवर हत्याकांड पर आधारित नहीं है, बल्कि इसके लिए उससे प्रेरणा ली गई है।

No comments:

Post a Comment