Total Pageviews

Monday, July 25, 2011

कोंकणा सेन मां के जीवन को जीवंत करेंगी



कोलकाता. (देश दुनिया). फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन की नई फिल्म इति मृणालिनी में उनकी बेटी कोंकणा सेन अपनी अभिनेत्री मां के सत्तर एवं अस्सी के दशक के जीवन को जीवंत करती नजर आएंगी।  इस फिल्म का निर्देशन अपर्णा खुद करेंगी। इसमें उनके आत्महत्या के प्रयास से पहले की कहानी शामिल होगी। कोंकणा इस फिल्म में युवा अवस्था के किरदार में नजर आएंगी और अपर्णा प्रौढ़ावस्था की भूमिका में। बांग्ला फिल्मों की सुपर हिट अभिनेत्री रही 65 वर्षीय अपर्णा का कहती है मेरे आसपास ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके जीवन से मैंने यह बातें सीखी हैं। मैं उन लोगों का नाम नहीं ले सकती।  


No comments:

Post a Comment