मुंबई .(देश दुनिया). पिछले एक माह से मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन को लेकर चल रही ऊहापोह अब समाप्त हो गई है और इस फिल्म में मधुर भंडारकर की पहली पसन्द करीना कपूर ने करने के लिए सहमति दे दी है। ज्ञातव्य है कि मधुर ने हीरोइन के लिए सबसे पहले करीना कपूर को ही अप्रोच किया था। उन्होंने फिल्म को करने की सहमति भी दे दी थ्री लेकिन जब उन्हें मालूम प़डा कि उन्हें अर्जुन रामपाल और सुधीर मिश्रा की खोज अरूणोदय सिंह के साथ यौन दृश्यों को करना है, उन्होंने इस फिल्म से हाथ खींच लिया। इसके बाद मधुर ने अन्य नायिकाओं से इस किरदार के लिए बात की, लेकिन किसी के साथ सहमति नहीं बनी। अन्त में ऎश्वर्या राय उनकी हीरोइन बनने को तैयार हो गई। बडी धूमधाम और पूरे विश्व के सामने कान फिल्म समारोह में इसकी घोषणा की गई। एक सप्ताह की शूटिंग भी की जा चुकी थी कि 21 जून की रात्रि को अमिताभ बच्चन द्वारा यह घोषित किया जाना कि ऎश्वर्या बच्चन मां बनने वाली है ने मधुर भंडारकर की हीरोइन को बन्द करवा दिया। यूटीवी के रॉनी स्कू्रवाला और मधुर भंडारकर के प्रयासों से जाकर अब एक बार फिर से यह फिल्म शुरू होने जा रही है। करीना का कहना है कि निर्देशन को अर्जुन रामपाल और अरूणोदय सिंह वाले दृश्यों को बदलना पडेगा जिसके लिए मधुर पहले तैयार नहीं थे तो अब वे कैसे तैयार होंगे यह देखने वाली बात है।
No comments:
Post a Comment