मुंबई.(देश दुनिया). विक्रम भट्ट की फिल्म "फिर" से रोशनी चोपड़ा अपनी फिल्मी पारी शुरू कर रही है. ये फिल्म एक कपल को लेकर बुना गया रोमांटिक थ्रिलर है, मैं सिया का रोल कर रही हूं, जो रजनीश की पत्नी है और न्यू कैसल में रहती है। एक दिन इस खुशहाल जोड़े में से पत्नी लापता हो जाती है। यहीं से सस्पेंस शुरू होता है। इस फिल्म में सब कुछ डर को लेकर नहीं है। इसमें रहस्य-रोमांच ज्यादा है।
No comments:
Post a Comment