Total Pageviews

Sunday, July 17, 2011

पेरिस की लड़की का रोल करेंगी प्रीति

मुंबई.(देश दुनिया). आखिरकार ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति ज़िंटा को इस बात का अहसास हो गया कि क्रिकेट के जरिए वह पैसे चाहे जितने कमा लें, लोकप्रियता तो फिल्मों से ही मिल सकती है। इसीलिए प्रीति ने फैसला किया है कि अब वह हॉलीवुड की फिटनेस ट्रेनर ट्रैसी एंडरसन से ट्रेनिंग लेंगी। गौरतलब है कि प्रीति ने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है, जिसके अंतर्गत वह प्रेम सोनी के निर्देशन में फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ बना रही हैं। हालांकि इस फिल्म के लिए प्रीति ने फ्रेंच सिनेमा के दो कलाकारों फेब्रिस लुचिनी और कैथरिन डेनिव को साइन किया है, मगर पता चला है कि इसमें प्रीति स्वयं पेरिस की लड़की का रोल करेंगी। जाहिर है कि प्रीति को जब अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से टक्कर लेनी है तो अपना ग्लोबल लुक पाने के लिए ही उन्होंने ट्रैसी को चुना है, जो प्रीति से पहले मैडोना, शकीरा, जेनिफर एनिस्टन और जेनिफर लोपेज को ट्रेनिंग दे चुकी हैं। उम्मीद है कि प्रीति के प्रति दर्शकों की प्रीत दोबारा रंग लाएगी। 


No comments:

Post a Comment