मुंबई.(देश दुनिया).प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण को सेंसर बोर्ड ने यू ए प्रमाणपत्र दिया है। इस फिल्म को देखने वाली सेंसर बोर्ड की समिति में विवादास्पद माने जाने वाले क्षेत्रों के प्रतिनिधियों समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल थे। फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने आज आरक्षण देखी। उन्होंने बिना एक भी दृश्य काटे सर्वसम्मति से इस फिल्म को यू ए प्रमाणपत्र दे दिया। अमिताभ के मुताबिक, इस फिल्म को देखने वाली समिति संभवत: सेंसर बोर्ड की अब तक की सबसे बड़ी समिति थी, जिसमें कई गणमान्य लोग और समितियों और आयोग के सदस्य शामिल थे।
No comments:
Post a Comment