कोच्चि.(देश दुनिया). आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को देश के दो बड़े फिल्मी सितारों, ममूटी और मोहनलाल के चार शहरों में स्थित घरों और दफ्तरों पर छापे मारे। माना जाता है कि दोनों अभिनेताओं के विभिन्न क्षेत्रों में भारी व्यापारिक हित हैं। केरल के इन दोनों अभिनेताओं को आयकर अधिकारियों के समक्ष स्वयं उपस्थित होने के लिए कहा गया है। 80 अधिकारियों के एक दस्ते ने दोनों अभिनेताओं के कोच्चि स्थित घरों में और बेंगलूरू, चेन्नई व तिरूवनंतपुरम स्थित उनके कार्यालयों में एकसाथ छानबीन शुरू की। आयकर दस्ते ने अभिनेताओं द्वारा एक वर्ष में अर्जित आय और आयकर रिटर्न में बड़ा अंतर पाया है। दोनों अभिनेताओं का एक ही चार्टर्ड एकाउंटेंट है, जिसका मुख्यालय तिरूवनंतपुरम में है। दोनों अभिनेताओं के प्रारंभिक बयान ले लिए गए हैं। आयकर विभाग के दस्ते ने घर के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए और किसी को घर के अंदर या घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। दस्ते ने अभिनेताओं के आयकर रिटर्न के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। मोहनलाल ने फिल्म निर्माण, वितरण, सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा व वित्तीय क्षेत्रों में निवेश कर रखा है। इसके अलावा उन्होंने अपने मित्रों के साथ रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी निवेश कर रखा है। ममूटी के यहां छापा ऎसे समय में पड़ा है, जब एक दिन पहले ही उनके पुत्र की सगाई थी। ममूटी के पास एक फिल्म निर्माण कंपनी है और वह बेंगलूरू में स्थित एक बुटीक अस्पताल के संरक्षक हैं।
No comments:
Post a Comment