Total Pageviews

Thursday, July 28, 2011

जेम्स बांड की अगली नायिका मार्गारिटा लेवीवा



लंदन. (देश दुनिया). रूसी अभिनेत्री मार्गारिटा लेवीवा जेम्स बांड श्रृंखला की अगली फिल्म की नायिका हो सकती हैं।  सूत्रों के अनुसार 31 वर्षीया अभिनेत्री जेम्स बांड फिल्म में डेनियल क्रेग के साथ दिखाई दे सकती है। नायिका का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्रियों की तलाश में जुटे निर्माताओं की निगाहें मार्गारिटा पर हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्गारिटा जेम्स बांड श्रृंखला की 23वीं फिल्म की नायिका हो सकती हैं। निर्माताओं का मानना है बांड के साथ नायिका खूबसूरत विश्वास से भरपूर और रहस्यमयी होनी चाहिए। ये सभी खूबियां मार्गारिटा में हैं। 

No comments:

Post a Comment