मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड में अपने करियर को चमकाने के लिए मुग्धा गोडसे अब आइटम सांग करने के लिए तैयार हैं। उनके केम्प से फिल्म निर्माताओं को खबर पहुंचाई जा रही है कि आइटम सांग की गुंजाइश हो तो वे कर सकती हैं। फैशन और जेल जैसी फिल्म कर चुकी मुग्धा से दूसरी अभिनेत्रियां आगे निकल गई हैं और उनके पास नहीं के बराबर फिल्में हैं। दूसरी ओर कुछ अभिनेत्रियों ने आइटम सांग के जरिये अपने डूबते करियर को बचाया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुग्धा भी आइटम सांग के लिए रेडी हैं।
No comments:
Post a Comment