मुंबई.(देश दुनिया). मुगले आजम जैसी मशहूर फिल्म के निर्माता के.आसिफ की पत्नी अख्तर को उनकी नौकरानी ने ही लूट लिया। नौकरानी अख्तर को नींद की गोलियां खिलाकर 60 लाख रूपए के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर गई। जुहू थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस घटना ने अख्तर को बुरी तरह झकझोर दिया है। वह घटना से इतनी डर गई हैं कि उन्होंने भारत छोड़कर अपनी बेटी जूनी के पास कनाडा जाने का फैसला किया है। जूनी पिछले हफ्ते ही कनाडा से मुंबई आई है। उसने अपनी मां के बैंक खातों, गायब हुए गहनों की जांच की तब उसे घटना का पता चला। जूनी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि नौकरानी सलमा शेख ने अख्तर के आवास सी ब्रिज अपार्टमेंट से 47 लाख रूपए के गहने और 13 लाख रूपए नकद चुराकर ले गई है। जूनी ने आरोप लगाया है कि नौकरानी उनकी मां को नींद की गोलियां खिला देती थी और उसके बाद चोरी करती थी। के.आसिफ की 49 साल की उम्र में 9 मार्च 1971 को मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद अख्तर ने अपनी दो बेटियों को नौकरानी की मदद से पाला है। दस साल पहले जूनी पढ़ने के लिए कनाडा चली गई। हर दो साल में जूनी अपनी मां के पास आती है।
No comments:
Post a Comment