मुंबई.(देश दुनिया). रवीना टंडन हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ आई फिल्म ‘बुड्ढा-होगा तेरा बाप’ को लेकर बहुत ही उत्साहित थीं। हालांकि जब इसमें उनका आइटम सांग शामिल नहीं हुआ तो वह दुखी थीं। लेकिन अब एक बात उनके आशावाद को बनाए हुए है, वह यह कि उनके इस आइटम सांग को फिल्म के डीवीडी वर्जन में शामिल किया जा रहा है। वह इस बात से भी खुश हैं कि उनके आइटम सांग को फैंस ने प्रोमोज में देखकर पसंद किया है। इस बात को रवीना सकारात्मक दृष्टि से लेती हैं। दूसरी ओर रवीना ने फैशन के नाम पर जानवर के फर के इस्तेमाल पर भी फैशनपरस्तों को आड़े हाथों लिया है।
No comments:
Post a Comment