मुंबई. (देश दुनिया). दबंग में अपने सिक्स पैक एब्स दिखाने के बाद सोनू सूद एक बार फिर से अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करने को तैयार हैं। अपनी आने वाली फिल्म मैग्जीमम के लिए सोनू सूद ने नए सिरे से अपने शरीर को ढाला है। यह एक एक्शन थ्रिलर है जो 1950-60 के दशक पर आधारित है। सोनू सूद इस फिल्म में भी पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। कबीर कौशिक के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सोनू सूद तब्बू और नसीरउद्दीन शाह के साथ काम कर रहे हैं। टि्वटर पर सोनू ने अपनी इस फिल्म की एक तस्वीर डाली है जो उनके नए लुक को प्रदर्शित करती है।
No comments:
Post a Comment