मुंबई. (देश दुनिया). मॉडल पूनम पांडे मुंबई में सितम्बर महीने में होने वाले स्लटवॉक को लीड करने वाली हैं। इस किंगफिशर मॉडल ने टीम इंडिया के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने कपड़े उतार देने का अपना वादा पूरा नहीं किया है। वे कहती हैं, "यह पहली बार है कि मैं स्लट वॉक आंदोलन का समर्थन कर रही हूं और यह अच्छा समय है, लोगों को आगे आना चाहिए और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए।" साथ ही वे जोड़ती हैं, "मैं यदि अपने पैरों को दिखा रहीं हूं इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उन्हें फैला भी दूंगी। भगवान ने महिलाओं को पैर दिए हैं तो हम उन्हें दिखाती हैं और भगवान ने पुरुषों को आँख दिया ताकि वे इसे देख सकें।"
No comments:
Post a Comment