मुंबई. (देश दुनिया). मल्लिका शेरावत का नाम सुनते ही सामने आ जाता है फिल्म 'ख्वाहिश' में दिए गए उनके 17 किसिंग सीन की याद आ जाती है। कई लोगों को यह जानने की उत्सुकता रही है कि मल्लिका कब शादी करने वाली हैं तो उनके लिए कुछ बातें बाहर आ रहीं हैं। हाल ही में इस हॉट एक्ट्रेस ने कहा कि वे काफी दिनों से अपनी शादी को प्लान कर रही हैं। साथ ही वे अपनी शादी के लोकेशन, मेन्यू और वेडिंग ड्रेस की प्लानिंग कर रहीं हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें उनका दूल्हा नहीं मिला है।
No comments:
Post a Comment