मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म देव डी से बोल्ड किरदार के रूप में अवतरित हुई अभिनेत्री माही गिल एक बार फिर से अपने बोल्ड और सेक्सी किरदार को लेकर चर्चा में हैं। तिग्माशू धूलिया के निर्देशन में बनी फिल्म में साहब,बीबी और गैंगस्टर..में माही एक ऐसे रूप में नजर आने वाली है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीना छूट जायें। अभी तक तो सिर्फ बातें हो रही थी लेकिन फिल्म के प्रोमों ने बता दिया कि फिल्म में माही का रोल क्या है? पूरे प्रोमो में केवल माही के इंटिमेट सींस, उनके लो कट ब्लाउज, किसिंग सीन और जिम्मी शेरगिल को गोलियां चलाते दिखाया जा रहा है। इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा था कि तिग्माशू धूलिया ने इसे पुरानी हिट फिल्म साहब, बीवी और गुलाम को मार्डन वर्जन में बनाया है लेकिन फिल्म के प्रोमों कुछ और कहानी कह रहे हैं। लीक से हटकर प्रसारित की जा रही फिल्म के प्रोमो जबरदस्त हॉट है जिन्हें जो भी देख रहा है उसके पसीने छूट रहे हैं। आपको यकीन नहीं होगा कि फिल्म के प्रोमो जिसकी अवधि लगभग 5 मिनट होगी में से केवल 3 मिनट माही के किसिंग और लवमेकिंग सीन को दिये गये हैं। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म को किस आधार पर बेचा जा रहा है। फिलहाल माही गिल का कहना है कि उनका बोल्ड अवतार कहानी की मांग था इसलिए उन्होने जो भी किया है वो कहानी के आधार पर सही है अगर ये उत्तेजक सींस में आते हैं तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं। वैसे अगर कोई वाकई में मेरे सींस को देखकर उत्तेजित होता है तो ये मेरे लिए एक तारीफ वाली बात हैं।
No comments:
Post a Comment