Total Pageviews

Thursday, August 11, 2011

'अग्निपथ' के रिमेक में कैटरीना का आइटम सांग


मुंबई. (देश दुनिया). अगले महीने सितंबर में निर्माता करन जौहर की फिल्म 'अग्निपथ' के रिमेक में संजय दत्त एक आइटम सांग में कैटरीना कैफ के साथ झूमते नजर आएंगे। कैटरीना ने सलमान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में एक आइटम नंबर शूट करवाया है। इसके बाद कैट फिल्म 'अग्निपथ' के लिए संजू बाबा के साथ एक और आइटम नंबर के लिए तैयार हो गईं हैं। उधर संजू बाबा ने इस आइटम सांग के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है और वे इस फिल्म के लिए तीसरी बार गंजे भी होने वाले हैं। बीते सोमवार को संजू ने दूसरी बार अपने सिर का मुंडन करवाया था ताकि वे कांचा छीना के कैरेक्टर में रह सकें। संजय के बिजनेस मैनेजर धरम ओबरॉय ने बताया, "हां, संजय ने शूटिंग के पैचवर्क के लिए दोबारा मुंडन करवाया है। वे एक बार फिर से सितंबर में गंजे होने वाले हैं।" इस आइटम नंबर को सिंघम फेम मराठी भाई अतुल और अजय गोगवले ने कंपोज किया है। इन्हों कहा गया है कि इस गाने के बारे में वे किसी को भी कुछ ना बताएं। वैसे सूत्रों के अनुसार यह गाना लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के चार्टबस्टर गाने झूम्मा चुम्मा दे दे की तर्ज पर ही बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment