मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्माण कम्पनी यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया जिनमें कहा रहा था कि फिल्मकार मधुर भंडारकर की 'हीरोइन' में ऐश्वर्या राय के स्थान पर करीना कपूर को लिया गया है। गर्भवती होने की वजह से ऐश्वर्या इस फिल्म से अलग हो गई थीं। वैसे पिछले सप्ताह ही करीना ने एक प्रमुख दैनिक में स्वीकार किया था कि उन्होंने इस फिल्म में अभिनय के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है लेकिन यूटीवी का बयान अलग ही कहानी बयां कर रहा है। बयान में कहा गया है, "हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अब तक 'हीरोइन' के कलाकार तय नहीं किए गए हैं।" मुम्बई के एक समाचार पत्र में खबर आई थी कि करीना ने इस फिल्म में अभिनय के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन अब उन्होंने आठ करोड़ रुपये पर समझौता कर लिया है। इन खबरों के बाद ही यूटीवी की ओर से यह स्पष्टीकरण आया है। वैसे इस फिल्म के लिए करीना ही पहली पसंद थीं लेकिन बाद में ऐश्वर्या को चुना गया। फिल्म की 10 दिन की शूटिंग के बाद ऐश्वर्या के ससुर व अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनके गर्भवती होने की खबर दी थी, तब से यह फिल्म अनिश्चित समय के लिए बंद हो गई है।
No comments:
Post a Comment