Total Pageviews

Friday, July 1, 2011

"दम मारो दम" के खिलाफ जांच के आदेश

मुंबई.(देश दुनिया). फिल्म "दम मारो दम" में भगवान राम और कृष्ण का नाम लेकर फूहड़ नृत्य और गाना दिखाने के मामले में  जोधपुर की महानगर मजिस्ट्रेट की अदालत ने शास्त्रीनगर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित फिल्म के निर्देशक, गीतकार व अन्य लोग आरोपी हैं। अदालत ने पुलिस को दो महीने में जांच कर नतीजा पेश करने के निर्देश दिए। दरअसल, पाल रोड निवासी मुकेश पंवार की ओर से गत 1 जून को इस सिलसिले में परिवाद दायर किया गया था। इसमें बताया गया कि फिल्म के टाइटल सोंग में भगवान राम और कृष्ण का नाम लेकर फूहड़ प्रदर्शन करने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अदालत में परिवादी सहित दो गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए। इस प्रकरण में दीपिका के अलावा फिल्म के निर्माता रमेश सिप्पी, निर्देशक रोहन सिप्पी व गीतकार जयदीप सहित फिल्म से जुड़े अन्य लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293, 295 ए, 298, 504 और 509 के अलावा 120 बी का आरोपी बनाया है। 

No comments:

Post a Comment