Total Pageviews

Saturday, July 16, 2011

रवीना टंडन बनेगी नीरा राडिया

मुंबई.(देश दुनिया). खबर है कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले पर भी अब फिल्मकारों की नजर है। और फिल्म में नीरा राडिया का किरदार रवीना टंडन द्वारा निभाया जायेगा। रवीना ने खुद इस बात की पुष्टि की है। इस फिल्म का नाम अलर्ट है और फिल्म की शूटिंग गोवा में हो रही है। इस फिल्म में उनका साथ संजय दत्त निभायेंगे। फिल्म में रवीना सेक्सी, ग्लैमरस व चालबाज नीरा राडिया का किरदार निभायेंगी। फिल्म के किरदार का नाम हालांकि फिलहाल तय नहीं किया गया है और नाम भी नीरा नहीं रखा जा रहा है। चूंकि नाम रखने से इस पर विवाद छिड़ सकते हैं। लेकिन तय है कि फिल्म का मुख्य केंद्र यही मुद्दा रहेगा। रवीना का इस बारे में कहना है कि उन्हें खुशी है कि उन्हें इस तरह के किरदारों को निभाने का मौका मिल रहा है। 

No comments:

Post a Comment