Total Pageviews

Friday, July 1, 2011

'मर्डर' को ब्रांड बनाना चाहते हैं महेश भट्ट

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार महेश भट्ट ने खुलासा किया है कि वह अपनी नई फिल्म 'मर्डर 2' में अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को नहीं लेना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह 'मर्डर' को एक फ्रेंचाइजी बनाने और उसकी अगली कड़ियां पेश करने की योजना बना रहे हैं। कहा कि हमें 'मर्डर 2' में मल्लिका की जरूरत महसूस नहीं हुई। हम इसमें मल्लिका की वापसी नहीं चाहते थे क्योंकि 'मर्डर' नायिका केंद्रित फिल्म थी और यह नायक केंद्रित फिल्म है। उन्होंने कहा कि फिल्म में श्रीलंकाई अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज को लेने का निर्णय अचानक ही लिया गया था। भट्ट कहते हैं जब हम अभिनेत्री की बात कर रहे थे तो किसी ने उनका जिक्र किया और बताया कि उन्होंने एक फिल्म 'अलादीन' की है लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। हमने उनके फोटोग्राफ्स देखे और वह हमारे दफ्तर आईं। हमें वह पसंद आईं और हमने उन्हें ले लिया। फिर हमने किसी दूसरी अभिनेत्री को लेने के विषय में नहीं सोचा। भट्ट ने कहा कि वह 'मर्डर' को एक ब्रांड बनाना चाहते हैं और इसकी अगली कड़ियों की सीरीज जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमने स्पष्ट समझ के साथ 'मर्डर 2' बनाने का निर्णय लिया। इसमें 'मर्डर' की मुख्य बातें शामिल थीं। इसमें कामुकता, व्यग्रता और अपराध व रोमांच का अनुभव है, ये बातें 'मर्डर' को ब्रांड बनाती हैं। हम यहीं नहीं रुकेंगे। हम 'मर्डर 3', 'मर्डर 4' और इस सीरीज में आगे भी फिल्में बनाएं। आगामी आठ जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही 'मर्डर 2' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। यह अपने रिश्ते की अनिश्चितता से जूझ रही एक जोड़ी की कहानी है।

No comments:

Post a Comment