मुंबई. (देश दुनिया). प्रीति झिंगियानी निर्मित और प्रवीण डबास निर्देशित फिल्म 'सही धंधे गलत बंदे' 19 अगस्त को रिलीज होगी। प्रवीण इस फिल्म में एक किरदार भी निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है, जो गांव से शहर आते हैं। यहां वे हर काम में गलत साबित होते हैं। यह फिल्म सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर के जरिए फिल्म का शीर्षक तलाश किया गया। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा वंश भारद्वाज, कुलदीप, आशीष नायर और टीना देसाई भी नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment