मुंबई.फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने अपनी शादी की अफवाहों को सिरे से नकार दिया है। एक खबर में कही गई थी कि यूटीवी पिक्चर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ रॉय कपूर से विद्या बालन ने शादी कर ली है। विद्या का कहना है कि वह जब भी शादी करेंगी तो बाकायदा बैंड, बाजा, बारात के साथ। नई दुनिया को भेजे एक संदेश में विद्या ने कहा कि वह अब भी शादी के लिए तैयार नहीं हैं और फिलहाल अपनी फिल्म "डर्टी पिक्चर" की शूटिंग में व्यस्त हैं। विद्या बालन की दक्षिण भारत के किसी अज्ञात स्थान पर शादी की अफवाह फैलने के बाद से मायानगरी में बुधवार सुबह से ही विद्या बालन के घर पर मीडियाकर्मियों का जमाव़ड़ा लगा रहा और लोग उनसे संपर्क करने की लगातार कोशिशें करते रहे। कुछ लोगों ने तो विद्या को शादी की बधाइयां देनी भी शुरू कर दीं। विद्या बालन के घर पर शादी की मुबारकबाद के कार्ड और गुलदस्ते पहुंचने शुरू होने के बाद विद्या ने अपनी प्रवक्ता को मीडिया से बात करने के लिए कहा। उनकी प्रवक्ता के मुताबिक इंटरनेट पर शादी की ये अफवाह फैलने के बाद से विद्या न सिर्फ परेशान हैं बल्कि उनके फोन के लगातार बजते रहने से उन्हें अपने दैनिक कामकाज को पूरा करने में भी परेशानी हो रही है। इसके बाद ही उन्होंने इस बारे में मीडिया के सामने स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। विद्या बालन की प्रवक्ता के मुताबिक विद्या बालन इन दिनों हैदराबाद में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और इसी दौरान शायद वह सिद्धार्थ के साथ किसी मंदिर में गई थीं। वहीं किसी ने उन्हें एक साथ देखा और इसे दोनों की शादी से जो़ड़ते हुए इंटरनेट पर अफवाह फैला दी।
No comments:
Post a Comment