Total Pageviews

Saturday, August 13, 2011

मोहनलाल और ममूटी के पास 30 करोड़ की बेनामी संपत्ति

नई दिल्ली.आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मलयालम फिल्म अभिनेता मोहनलाल और ममूटी के पास 30 करोड़ की बेनामी संपत्ति बरामद हुई है। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बेनामी संपत्ति रियल एस्टेट में निवेश की गई थी। कुछ संपत्ति विदेश में भी निवेश की गई है। अधिकारियों के मुताबिक जांच जारी है। दो महीने में अंतिम रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। गौरतलब है कि 23 जुलाई को आयकर विभाग के अधिकारियों ने दोनों फिल्म अभिनेताओं के घरों, दफ्तरों सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग की जांच शाखा ने एक बयान जारी कर बताया कि छापेमारी के दौरान 3 करोड़ रूपए के जैवर और नकदी मिली थी। 

No comments:

Post a Comment