Total Pageviews

Friday, August 12, 2011

रा-वन पर पीएस3 गेम


मुंबई. (देश दुनिया). शाहरूख खान फिल्म रा-वन पर बने पीएस3 गेम को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह गेम आने वाली फिल्म के सुपर हीरो से प्रभावित है। शाहरूख के रेड चिली प्रोडक्शन ने इस फिल्म के आधार पर एक गेम बनाने के लिए सोनी प्लेस्टेशन से एक अनुबंध किया है। इस गेम का नाम रा.वन-द गेम रखा गया है जो पीएस2 और पीएस3 के रूप में सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी। रा-वन फिल्म इस साल अक्तूबर महीने में रिलीज होने वाली है। 

No comments:

Post a Comment