मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा की बतौर निर्माता पहली फिल्म लव ब्रेकअपस जिंदगी 7 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। अभिनेता जायद खान और अपने मित्र साहिल सिंह के साथ मिल कर हाल ही में 29 वर्षीय अभिनेत्री ने बॉर्न फ्री इंटरटेनमेंट नामक एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है। इस कंपनी की पहली फिल्म प्रदर्शित होने वाली है। दिया ने टि़वटर पर लिखा है आप लोगों से मुझे यह कहते हुए काफी खुशी हो रही है कि लव ब्रेकअपस जिंदगी सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।
No comments:
Post a Comment