Total Pageviews

Saturday, August 6, 2011

नेट पर घंटों बहाया पसीना

मुंबई.(देश दुनिया). भारतीय मूल की हॉलीवुड अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने 'प्लैनेट ऑफ द एप्स' में अपने रोल के लिए नेट पर घंटों पसीना बहाया। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'राइज ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' में अपने किरदार की तैयारी के लिए नेट पर उन्होंने चिंपाजियों पर जमकर अध्ययन किया। स्लमडॉग मिलेनियर स्टार ने कहा कि वह उस समय निराश हो गई थीं जब निर्देशक रूपर्ट वैट ने फिल्म में नकली लंगूर रखने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें असली लंगूरों के साथ समय गुजारने में मजा आता पर उन्हें इसका बहुत कम मौका मिला क्योंकि फिल्म में ज्यादातर जगह नकली लंगूरों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने चिंपाजियों पर जमकर अध्ययन किया और उनसे संबंधित कई वीडियो भी देखे।

No comments:

Post a Comment