मुंबई. (देश दुनिया). सोनाक्षी सिन्हा भी अब आइटम नंबर करती नजर आएंगी। निर्देशक शिरीष कुंदर की आगामी फिल्म ‘जोकर’ में आइटम नंबर करने के लिए उसने हामी भर दी है। हालाँकि निर्देशक ने आइटम के लिए सोनाक्षी को वजन घटाने की भी सलाह दी है। फिल्म में सोनाक्षी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment