मुंबई.(देश दुनिया). विक्रम भट्ट की फिल्म "फिर" के जरिए एक बार फिर अदा शर्मा चर्चा में हैं. वे संजीदा रोल में दिखेंगी. इसके अलावा वे "हम हैं राही कार के" फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, इसमें संजय दत्त और जूही चावला भी हैं.
No comments:
Post a Comment