Total Pageviews

Tuesday, August 2, 2011

अंतरंग दृश्य देने पड़े


मुंबई.अभिनेत्री माही गिल अंतरंग दृश्य  देते हुए असहज महसूस करती हैं। माही ने कहा मैं ऐसे दृश्य देते हुए अजीब महसूस करती हूं। यह आसान नहीं होता क्योंकि फिल्म निर्माण से जुड़े सभी सदस्य वहां मौजूद रहते हैं। वैसे मुझे लगता है कि यह किसी भी अन्य भावना की तरह है और लोग इसे समझते हैं। मैं जिस तरह की फिल्में कर रही हूं वे यथार्थवादी हैं और इसलिए इस तरह के दृश्य इन फिल्मों के हिस्सा हैं। अंतरंग दृश्य देने के दौरान मन में उमड़ने वाले विचारों के संबंध में माही ने कहा आपके दिमाग में एक ही बात आती है और वह यह है कि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। आपके दृश्य बनावटी या कृत्रिम नहीं लगने चाहिए। माही ने 2009 में अनुराग कश्यप की देव डी से अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने गुलाल में भी अभिनय किया था जबकि दबंग में उनकी छोटी सी भूमिका थी। नॉट ए लव स्टोरी टेलीविजन कार्यकारी नीरज ग्रोवर की हत्या से प्रेरित है। ग्रोवर की पूर्व नौसेना अधिकारी जेरोम मैथ्यू ने हत्या कर दी थी। मैथ्यू ने अपनी मंगेतर मारिया सुसाइराज से ग्रोवर के कथित संबंधों के चलते उसकी हत्या की थी। इस फिल्म में माही को दीपक डोबरियाल के साथ अंतरंग दृश्य देने पड़े। फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा ने किया है।

No comments:

Post a Comment