मुंबई. (देश दुनिया). राखी सावंत ने एक शो के निर्माताओं से अपने लिए सी-स्ट्रिंग पैंटी की मांग कर सबको सकते में डाल दिया था। दरअसल राखी इन दिनों एक नया शो गजब देश की अजब कहानियां में काम कर रहीं हैं। ऱाखी ने शो के निर्माताओं को कहा है कि वे अगर सी-स्ट्रिंग पैंटी नहीं देंगे तो वे शो में एंकरिंग भी नहीं करेंगीं। राखी को इसकी प्रेरणा अमेरिकन रियलिटी टीवी स्टार किम कार्डशियन से मिली है। राखी ने कहा, "मैं शो के दौरान उसी तरह की सी-स्ट्रिंग पैंटी पहनना चाहती हूं जैसी अमेरिकन रियलिटी टीवी स्टार किम कार्डशियन ने एक शो के दौरान पहना था। उसमें स्ट्रिंग नहीं होती है और इसे पहनना हिम्मत वाला काम है।" राखी का दावा है कि वह पहली इंडियन एक्ट्रेस होंगी जो इस तरह की पैंटी पहनेगी। शो के प्रोड्यूसरों का मानना है कि केवल राखी के कपड़ो पर ही 75 लाख रूपए खर्च होंगे। पिछले दिनों यह आइटम गर्ल अपने इस सनसनीखेज बयान के कारण सुर्खियों में छाईं हुईं थीं कि वे बाबा रामदेव से शादी करना चाहतीं हैं।
No comments:
Post a Comment