Total Pageviews

Thursday, August 4, 2011

ऐश्वर्य के आने से हुआ ब्रेकअप: सोमी

मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सोमी अली के प्यार के किस्से फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि उनका प्यार परवान नहीं चढ़ पाया, क्योंकि पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्य राय उस दौरान सलमान और सोमी अली के बीच आ गई थीं। सल्लू के साथ ब्रेकअप के दो दशक से भी ज्यादा समय बाद सोमी अली ने चुप्पी तोड़ते हुए यह खुलासा किया है। एक साक्षात्‍कार में सोमी ने साफ कहा है कि सलमान और उनके बीच ऐश्वर्य राय के आने से ही उनका ब्रेकअप हुआ था। हालांकि यह पूछे जाने पर कि ब्रेकअप के लिए सलमान और ऐश में ज्यादा दोषी वे किसे मानती हैं, सोमी ने कहा कि "किसी को भी नहीं।" सोमी ने साक्षात्‍कार के दौरान सलमान के साथ उनके प्यार पर खुलकर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि जब वे महज 15 साल की थी, तभी उन्हें सलमान से प्यार हो गया था। सलमान का प्यार ही उन्हें फ्लोरिडा से सपनों की नगरी मुंबई में ले आया। मालूम हो कि सोमी सालों बाद इस साल मई में बैंकॉक में ‘रेडी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान से मिली थीं।

No comments:

Post a Comment