Total Pageviews

Tuesday, August 2, 2011

स्टंट्स करते नजर आएंगे सलमान

मुंबई.(देश दुनिया). सलमान खान की आगामी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म ‘किक’ में भी वे जबरदस्त स्टंट्स करते नजर आएंगे। इस फिल्म में नए तरह का एक्शन दिखाई देगा ताकि उनकी हर फिल्म एक जैसी नहीं लगे। तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक ‘किक’ की शूटिंग कोरिया में की जाएगी और इसमें सलमान मार्शल आर्ट्‍स करते दिखाई देंगे। मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण वे फ्रेंच स्टंट डायरेक्टर फिलिप से लेंगे। साथ में कोरियन सरकार भी सलमान के लिए श्रेष्ठ मार्शल आर्ट विशेषज्ञ उपलब्ध कराएगी। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला का कहना है कि ‘किक’ एक्शन फिल्म जरूर है, लेकिन इसमें जो एक्शन सीन होंगे वे अब तक सलमान की किसी फिल्म में नजर नहीं आए होंगे।

No comments:

Post a Comment