मुंबई. (देश दुनिया). सुपरहिट फिल्म दबंग में खलनायक छेदी सिंह की भूमिका निभाने वाले सोनू सूद इसके सीक्वेल दबंग-2 में डबल रोल निभाएंगे। इस बार वह छेदी सिंह के भाई बनेंगे जो इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे (सलमान खान) से अपने भाई की मौत का बदला लेता है। दक्षिण के सुप्रसिद्ध खलनायक सोनू का किरदार उनकी तेलुगु फिल्म दोखाडू से प्रेरित है। सोनू ने बताया छेदी सिंह के किरदार के लिए मैंने अपने बिहारी दोस्तों से डायलॉग बोलने सीखे थे। जबकि दबंग-2 में मेरे किरदार का कुछ हिस्सा दोखाडू से लिया गया है। उनका कहना है कि सलमान और अरबाज खान को भी दोखाडू में उनका अभिनय काफी पसंद आया था। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment