मुंबई.(देश दुनिया). कनाडा के टोरंटो शहर में 8 से 18 सितंबर तक चलने वाले टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बतौर निर्माता अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘ब्रेकअवे’ का प्रीमियर होगा। आइस हॉकी पर आधारित इस फिल्म में अक्षय ने अपने मित्र अजय वीरमानी के बेटे विनय को हीरो बनाया है। अजय वीरमानी कनाडा के सबसे बड़ी कारगो सेवा कारगो जेट के मालिक हैं। ब्रेकअवे इंडो कनाडा प्रोडक्शन है और माना जा रहा है कि इसमें ज्यादा पैसा वीरमानी का ही लगा है। हालांकि उन्होंने इससे पहले भी दीपा मेहता की फिल्मों (वाटर और बॉलीवुड हॉलीवुड) में पैसा लगाया है। टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है। 30 सितंबर को भारत सहित दुनिया के कई मुल्कों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को अंग्रेजी में ‘ब्रेकअवे’ और हिन्दी में ‘स्पीडी सिंह’ नाम से रिलीज किया जा रहा है जिसमें कई विदेशी कलाकारों के साथ अनुपम खेर और अक्षय कुमार (गेस्ट रोल में) की भी भूमिका है। हैं।
No comments:
Post a Comment