मुंबई.(देश दुनिया). बिपाशा बासु सलमान खान के साथ फिल्म भी करना चाहती हैं। हो सकता है सोहेल खान की फिल्म "शेरखान" के एक गाने में दिखाई दें। सल्लू और बिप्स की आखिरी फिल्म "नो एंट्री" थी जो 2005 में रिलीज हुई थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों में कभी दोस्ती नहीं थी, लेकिन वे दुश्मन भी नहीं थे। जॉन के कारण बिप्स ने सल्लू से दूरी बना रखी थी। अब जॉन उनकी जिंदगी में नहीं हैं इसलिए वे सल्लू की दोस्त बनना चाहती हैं। वे पिछले दो सालों से सल्लू की बहन अर्पिता की ओर से की जाने वाली गणेश पूजा में भी जा रही हैं। वे सल्लू को मैसेज भी करती हैं। दोनों को ही कविताएं लिखने का शौक है और बिप्स ने अपनी कुछ कविताएं भी सल्लू को सुनाई हैं।
No comments:
Post a Comment