फिल्म "अपने" और "यमला पगला दीवाना" के बाद धर्मेद्र, सनी और बॉबी देओल की तिकड़ी एक बार फिर परदे पर नजर आएगी। इस बार यह तिकड़ी अनिल शर्मा की एक्शन फिल्म "मास्टर्स" में दिखेगी। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है। इसे मुंबई, लंदन और यूएसए के विविध लोकेशंस पर फिल्माया जाएगा। अनिल की यह दूसरी फिल्म है जिसमें उन्होंने इस तिकड़ी को कास्ट किया है। इससे पहले 2007 में "अपने" के लिए उन्होंने इस तिकड़ी को कास्ट किया था।
No comments:
Post a Comment