Total Pageviews

Friday, August 5, 2011

अमिताभ और प्रकाश झा के खिलाफ केस दर्ज

"आरक्षण" फिल्म में जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर अमिताभ बच्चन और प्रकाश झा के खिलाफ पटना में एक केस दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग ने फिल्म में प्रोमो में जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए यह मुकदमा दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि समाजिक व राजनीतिक समस्याओं पर गंगाजल, राजनीति और अपहरण जैसी गंभीर व संवेदनशील फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा ने नौकरियों और पढ़ाई में जातिगत आरक्षण को लेकर "आरक्षण" फिल्म बनाई है। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। रिलीज से पहले ही इस फिल्म पर काफी बवाल मच चुका है। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने तो लखनऊ में फिल्म के प्रोमोशन की इजाजत तक नहीं दी है। वहीं, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समुदाय से जुड़े कई लोगों ने फिल्म का विरोध करते हुए इसके प्रदर्शन पर रोक तक लगाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment