Total Pageviews

Friday, August 5, 2011

मुंबई. (देश दुनिया). ‘कृष्णा’ और ‘माय फ्रेंड गणोशा’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद अब युवाओं को ध्यान में रखकर स्वामी विवेकानंद पर थ्री डी एनीमेशन फिल्म बनाई जाएगी. रामकृष्ण मिशन इंस्टीटयूट ऑफ कल्चर के सचिव स्वामी सर्वभूतानंद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद पर कोई प्रमाणिक फिल्म नहीं है. उन्होंने कहा कि आशा है कि यह थ्री डी एनीमेशन फिल्म ‘कृष्णा’ और ‘गणोशा’ जैसी एनीमेशन फिल्मों की तरह सफल रहेगी.  

No comments:

Post a Comment